Sweta Ranjan, New Delhi
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी इरा खान की शादी की रश्में शुरु हो चुकी हैं। इरा अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेगी। दोनों ने बीते साल परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। मंगलवार को शादी से पहले की रश्मों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद राव भी मौजूद दिखें।
इरा खान ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर शेयर किया। इसमें कार्यक्रम में शामिल मेहमान डाइनिंग टेबल पर एक साथ बैठे हुए दिखे, जहां उनके लिए महाराष्ट्रीयन भोजन परोसा गया था।
इरा खान और नुपुर शिखरे पिछले कुछ समय से डेट कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं आमिर खान की लाड़ली के होने वाले पति कौन हैं।
नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं। वह पिछले कुछ समय से इरा खान को ट्रेनिंग दे रहे हैं। खबर ये भी है कि नुपुर ने इरा के पिता आमिर खान को ट्रेनिंग दी है। इरा और नुपुर ने लॉकडाउन के दौरान डेटिंग शुरू की जब स्टारकिड ने अपनी फिटनेस पर काम करने का फैसला किया। नूपुर ने उन्हें इसके लिए प्रशिक्षित किया। नुपुर और इरा दोनों ने अपने ट्रेनिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इरा और आमिर के अलावा नुपुर लंबे समय से सुष्मिता सेन को ट्रेनिंग दे रहे हैं। नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर होने के साथ-साथ एक डांसर भी हैं। उन्होंने पहले भी अपने डांसिंग वीडियो शेयर किए हैं।
गौरतलब है कि इसी साल अक्टूबर एक साक्षात्कार के दौरान में आमिर खान ने खुद अपनी बेटी आयरा की शादी की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि बेटी इरा 3 जनवरी, 2024 को नुपुर से शादी करेगी। इसकी जानकारी देते हुए आमिर ने कहा था, ‘मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है’। फिलहाल शादी की डेट को लेकर असमंजस है- खबर है कि शादी 3 जनवरी को न होकर 13 जनवरी को हो सकती है।