कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के लिए चौथ चरण के मतदान हो रहे हैं। बंगाल चुनाव के लिए कुल आठ चरणों में मतदान होने हैं।
चौथे चरण में 44 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होंगे। इसमें हावड़ा की 9, दक्षिण 24 परगना की 11, कूचबिहार की 9, अलीपुरद्वार की 5 और हुगली की 10 सीटें भी शामिल हैं। चौथे चरण में कुल 373 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।
दक्षिण 24 परगना के मतदान केंद्रों के बाहर सुबह 5 बजे से ही मतदाताओं की लाइन लगी दिख रही है। दक्षिण 24 परगना में महिला वोटरों को अहम माना जा रहा है। यहां की सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं।
इस चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इसी चरण में केंद्रीय मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो के अलावा बीजेपी के 2 सांसदों लॉकेट चटर्जी और निशित प्रमाणिक के भाग्य का फैसला होगा। साथ ही मौजूदा विधायक अरुप बिस्वास भी एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं। टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतने की कवायद में बेहाला पश्चिम सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं। वो फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी को टक्कर देंगे।
बता दें कि मतदान शुरू होने से पहले ही दक्षिण 24 परगना के बेहाला पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से हिंसा की खबर सामने आई है। 142 नंबर वार्ड पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर पर हमला और तोड़फोड़ की वारदात की खबर सामने आ रही है। बेहाला पूर्व से बीजेपी की उम्मीदवार टॉलीवुड एक्ट्रेस पायल सरकार हैं, वहीं टीएमसी की उम्मीदवार कोलकाता के पूर्व मेयर शोवन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी हैं।