Sweta Ranjan, New Delhi
कुछ दिनों पहले तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने की खबरें आई थीं। अब उनके नए वीडियो ने बिहार की सियासत में फिर से भूचाल ला दिया है।
बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव चर्चा में हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में तेज प्रताप एक ऑफिस जैसे कमरे में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। इस कमरे में लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीरें भी लगी हुई हैं।
इस वीडियो के साथ तेज प्रताप यादव ने एक अंग्रेज़ी कोट भी लिखा है –
“All our dreams can come true; if we have the courage to pursue them”
यानी – हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं, अगर हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो।
तेज प्रताप यादव का ये पोस्ट ऐसे समय पर सामने आया है, जब कुछ दिनों पहले ही उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। तेज प्रताप ने अपनी कुछ निजी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद पार्टी और पारिवारिक स्तर पर उन्हें अलग-थलग कर दिया गया था। पार्टी के भीतर तेज प्रताप की नाराजगी और उनके बगावती तेवर पहले भी चर्चा का विषय रहे हैं।
तेज प्रताप यादव का ये नया वीडियो सामने आते ही राजनीतिक हलचल फिर से तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ये वीडियो तेज प्रताप की “सियासी वापसी” की ओर इशारा कर सकता है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि ये सिर्फ सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने की कोशिश है। पार्टी सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप यादव का ये कदम फिलहाल पार्टी की रणनीति से जुड़ा नहीं है।
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने 2015 में राजनीति में कदम रखा था और मंत्री भी बने थे। लेकिन समय-समय पर उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच मतभेद की खबरें भी आती रही हैं। इस ताजा वीडियो के बाद अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या तेज प्रताप यादव फिर से सक्रिय राजनीति में लौटने का इशारा दे रहे हैं, या ये सब सिर्फ एक पर्सनल ड्रामा है।
फिलहाल तेज प्रताप यादव ने इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बिहार की सियासत में आने वाले दिनों में तेज प्रताप का ये वीडियो कितना बड़ा भूचाल लेकर आता है, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।