Ghaziabad, Uttar Pradesh
अगर आप दोपहिया वाहन चलाते हैं और बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचते हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है। गाजियाबाद में एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके तहत अब आपको पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा अगर आपने हेलमेट नहीं पहना है। इस नियम को पूरी तरह से लागू किया जा चुका है, और अब पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले लोग बिना हेलमेट के लौट रहे हैं, क्योंकि प्रशासन ने यह कदम उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।
हालांकि, यह कोई नई बात नहीं है कि लोग हेलमेट के महत्व को समझते हैं और जानते हैं कि दोपहिया वाहन चलाते समय यह उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है। फिर भी, गाजियाबाद जैसे जिलों में नियमों को लेकर लापरवाही देखने को मिलती थी। अब प्रशासन ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल देने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है, ताकि लोग हेलमेट पहनने के लिए मजबूर हो सकें और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर सकें।
पेट्रोल पंप पर पहुंचे कुछ लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हम जानते हैं कि हेलमेट पहनना जरूरी है और यह हमारी सुरक्षा के लिए है। यह कदम बहुत पहले उठाया जाना चाहिए था, लेकिन अच्छा हुआ कि अब शुरुआत हुई है, ताकि लोग हेलमेट का सही इस्तेमाल करें।”
दिल्ली-एनसीआर में दोपहिया वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में हर साल कई मौतें हो जाती हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इसी खतरे को देखते हुए प्रशासन ने “नो हेलमेट, नो फ्यूल” मुहिम शुरू की है। अब पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट पहनकर ही जाना होगा।
कुछ पेट्रोल पंपों पर तो बिना हेलमेट आए ग्राहकों को गुलाब का फूल देकर यह समझाया गया कि वे हेलमेट का प्रयोग करें। वहीं, हेलमेट पहनकर आए लोगों को प्रोत्साहन स्वरूप लाल गुलाब देकर उनका धन्यवाद किया गया।