आज शुक्रवार है, तारीख 12 नवंबर; कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष और नवमी तिथि।
1- आर्यन खान ड्रग केस में लगातार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर तमाम तरह के आरोप लगाते आ रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के अंडर आने वाले वक्फ बोर्ड से जुड़े ट्रस्ट और उनके अधिकारियों के करीब 7 ठिकानों पर कल ईडी ने छापेमारी की। ऐसे वक्त में जब मलिक, एनसीबी और देवेन्द्र फडणवीस पर लगातार निशाने साथ रहे हैं, ये कार्रवाई काफी सुर्खियों में आई है। हालांकि ईडी की इस कार्रवाई पर मलिक ने कहा कि वे ऐसी कार्रवाई से डरते नहीं बल्कि ED से कहेंगे कि वे वक्फ बोर्ड से जुड़े 30 हजार ट्रस्ट की जांच करे। बता दें कि कल गुरुवार को ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र में वक्फ प्रॉपर्टी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में पूरे महाराष्ट्र में करीब सात परिसरों में छापेमारी की। मलिक ने इस छापेमारी के बारे में कहा कि, ये रेड पुणे के इनाम एंडोमेंट ट्रस्ट और इसके कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर हुई है। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में इसी केस में पुणे की बंदगार्डन पुलिस टीम ने अरेस्ट किया था और जांच में सामने आया था कि ट्रस्ट का पदाधिकारी होते हुए 7.76 करोड़ों रुपए का गबन किया गया था। इस मामले में मनी लांड्रिंग का एंगल सामने आने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम पुणे में छापेमारी कर रही है। मलिक ने ये भी कहा कि, कुछ चैनल चला रहे हैं कि ED मलिक के घर तक ही पहुंच जाएगी, अगर वे पहुंचती है तो हम उसका स्वागत करेंगे।
2- समाचारों की सुर्खियों से भले कोरोना नदारद हो लेकिन कोरोना का अस्तित्व अभी कायम है, जिसके निकट भविष्य में खत्म होने की संभावनाएं भी कम ही नजर आती हैं, ऐसे में इस भ्रम में कतई न रहें कि अब कोरोना की तीसरी लहर का खतरा खत्म हुआ, क्योंकि ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश कोरोना महामारी की चौथी-पांचवी वेब का सामना कर रहे हैं। ये दोनों ही यूरोपीय देश पहले भी कोरोना के कहर की भयावहता देख चुके हैं और अब एक बार फिर यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना महामारी के कारण पूरे यूरोप में रूस के बाद ब्रिटेन में ही सबसे ज्यादा करीब 1.42 लाख लोगों की मौतें हुईं और बढ़ते संक्रमण को काबू पाने के लिए यहां तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है, वहीं कोरोना संक्रमण की चार लहरों का कहर देख चुके फ्रांस में भी 68 फीसद से ज्यादा आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी है बावजूद इसके ब्रिटेन में 4 फीसद और फ्रांस में 2.9 फीसद की दर से संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वक्त कोरोना संक्रमण को लेकर किसी भ्रम में रहना, खासकर तब जब अस्पतालों में पहले ही डेंगू- मलेरिया के मरीजों की भीड़ मची है, हमारे लिए कोई भी लापरवाही बरतना कितना घातक हो सकता है, इसलिए कोरोना नियमों को लेकर कोताही बिल्कुल न बरतें।
3- लड़की हूं, लड़ सकती हूं, आने वाले यूपी चुनावों के प्रचार के लिए ये नारा खूब जोर पकड़ रहा है, ये नारा दिया है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने, जिसे लेकर हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा, कि घर पर लड़का है, पर लड़ नहीं सकता। स्मृति इरानी ने एक चैनल के कार्यक्रम के दौरान इस नारे को लेकर प्रियंका के साथ साथ राहुल और अखिलेश यादव पर भी तंज कसे। बता दें कि अभी कुछ वक्त पहले ही प्रियंका ने यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत सीटों पर महिला उम्मीदवारों को खड़ा करने की घोषणा करते हुए लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा दिया था। इसी नारे का जिक्र कार्यक्रम में करते हुए ईरानी ने कहा कि इसका अर्थ हुआ कि घर पर लड़का है, पर लड़ नहीं सकता। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, क्या लोगों में उस व्यक्ति को लेकर भी यही भावना है? उन्होंने प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला नेताओं से यह अपेक्षा नहीं करनी चाहिए कि वे केवल समाज की महिला सदस्यों के लिए ही काम करेंगी। वहीं अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर स्मृति ने कहा कि उनकी ये तुलना फिर से दिखाती है कि लड़के हैं, लड़ नहीं सकते।
4- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब Sunrise over Ayodhya खूब सुर्खियों में है, कहा जा रहा है कि इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है। बुधवार को लॉन्च होने के बाद सलमान खुर्शीद की ये किताब 24 घंटे के अंदर ही शिकायतों के पेंचों में उलझ गई है। बता दें कि इ किताब को लेकर विवेक गर्ग नाम के वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से केस दर्ज करने की अपील की है। उनका खुर्शीद पर आरोप है कि उन्होंने इस किताब में हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश की है। वहीं दूसरी तरफ BJP भी इसे लेकर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी पर हमलावर है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की हिंदू विरोधी सोच और उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले तुष्टीकरण की राजनीति का प्रयास बताया है। बीजेपी के अलावा महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी दल शिवसेना ने भी इस किताब पर आपत्ति जताई है। इन तमाम विवादों के बीच कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी हिंदुत्व की इस्लामी जिहाद से तुलना को तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति बताया है। तमाम विरोधों विवादों और आरोपों के बीच सलमान खुर्शीद का कहना है कि, मेरी किताब हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करती है, अगर किसी को इससे आपत्ति है तो वे जता सकते हैं. लोग महात्मा गांधी, रामधुन और हिंदू मुस्लिम एकता पर बात क्यों नहीं कर रहे, क्यों देश को इसमें इच्छा नहीं है?
5- अरूणाचल प्रदेश सेक्टर में चीन के एक बड़ा गांव बनाने की बात का संज्ञान लेते हुए कल गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अपनी जमीन पर चीन द्वारा ना तो किसी अवैध कब्जे को स्वीकार किया है और ना ही अनुचित चीनी दावों को स्वीकार किया है। भारत अपनी सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर निरंतर नजर रखता है और अपनी संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता की हिफाजत के लिए सभी जरूरी कदम उठाता है। बता दें कि विदेश मंत्रालय की तरफ से ये बयान तब आया है जब अमेरिकी रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश से सटी विवादित सीमा पर एक गांव बसाया है। इसी के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत को इस रिपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी है और सरकार इस पूरी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। बागची ने कहा, ‘‘इस साल की शुरुआत में भी इस मुद्दे पर मीडिया में रिपोर्ट देखने को मिली थी। जैसा कि हमने उस समय कहा था कि चीन द्वारा दशकों पहले अवैध रूप से कब्जा किये गये इलाकों सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों में निर्माण गतिविधियां की हैं। भारत ने अपनी जमीन पर इस तरह के अवैध कब्जे और चीन के अनुचित दावों को स्वीकार नहीं किया है। सरकार ने इस तरह की गतिविधियों के प्रति राजनयिक माध्यमों से पहले ही अपने कड़े विरोध से चीन को अवगत करा दिया है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखा जाएगा।









