1- देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हर दिन नए कोरोना संक्रमितों की गिनती बढ़ती जा रही है, गुरुवार को देश में 81,398 नए मामले सामने आए हैं और 468 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को संक्रमितों का जो आंकड़ा आया है वो 1 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है, 1 अक्टूबर को 81,785 मामले आए थे यानि 6 महीने में कल सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती गिनती को देखते हुए कुछ राज्यों में फिर से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है, वहीं कल 1 अप्रैल से देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की शुरुआत कर दी गई है। कल देशभर में 45 साल से ज्यादा उम्र के 15 लाख 28 हजार 639 लोगों को वैक्सीन दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 16 जनवरी से लेकर कल 1 अप्रैल रात 8 बजे तक पूरे देश में 6.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, इस आंकड़े में 45 साल और उससे ज्यादा उम्र के 4 करोड़ 1 लाख 6 हजार 304 लोग भी शामिल हैं।
2- दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के किसी भी स्कूल में अगले आदेश तक नए शैक्षणिक सत्र के लिए 8वीं तक के स्टूडेन्ट्स को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। अगले आदेश तक नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से ही कराई जाएगी। आदेश में कहा गया है कि सिर्फ अकेडमिक सेशन 2020-21 के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को ही पेरेन्ट्स की परमिशन से स्कूल आने की अनुमति है, 8वीं तक के छात्र किसी भी स्थिति में स्कूल नहीं आएंगे। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि शिक्षा निदेशालय के आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
3- एक तरफ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 30 सीटों के लिए मतदान हुआ तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में रैली कर ममता बनर्जी पर निशाना साधा, जिसपर पटलवार करते हुए ममता ने मोदी की रैली पर ही सवाल खड़े किए। हिंसा की छुटपुट घटनाओं के बीच जहां दूसरे चरण में 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ तो वहीं इसे लेकर सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यूपी-बिहार से आए बाहरी गुंडे वोटिंग के दौरान माहौल खराब कर रहे हैं, उन्होंने इलेक्शन कमिशन से कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन कार्रवाई न किए जाने पर उन्होंने कहा कि यदि इलेक्शन कमिशन के कोई कार्रवाई नहीं की तो मैं कोर्ट जाउंगी। दीदी की इस बौखलाहट पर प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में ही रैली के दौरान कहा कि बंगाल के लोगों ने दीदी की सरकार हटाने का फैसला कर लिया है। यहां के लोग अब और ज्यादा इंतजार करने के मूड में नहीं हैं। मोदी की रैली पर निशाना साधते हुए ममता ने नंदीग्राम में कहा कि पीएम मोदी चुनाव वाले दिन राज्य में चुनाव प्रचार कैसे कर सकते हैं, ये चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है।
4- लंबे वक्त बाद पाकिस्तान ने भारत से व्यापार को हरी झंड़ी दिखाई थी लेकिन फिर खुद ही अपने फैसले को वापस ले लिया है, जिसकी काफी आलोचना हो रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में चीनी और कपास की मांग बढ़ने और उत्पाद कम होने से महंगाई बढ़ गई है, जिससे निपटने के लिए हाल ही में पाकिस्तान की इकॉनमिक कॉर्डिनेशन कमिटी ने भारत से कपास और चीनी के आयात फिर से शुरु करने को मंजूरी दी थी, लेकिन जैसे ही ये फैसला लिया गया, पाकिस्तान में इस पर राजनीति शुरु हो गई, जिसके बाद अब आंतरिक राजनीति को साधने के इरादे से इमरान सरकार ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है। गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि पाकिस्तान, भारत से चीनी और कपास आयात नहीं करेगा।
5- कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि बार्डर पर आंदोलन में प्रदर्शनकारी किसानों की भीड़ कम हो रही है और आंदोलन कमजोर पड़ गया है, लेकिन वास्तव में किसान कुछ वक्त के लिए अपनी गेहूं की फसल में व्यस्त हुआ है, इसलिए लोगों को लग रहा है कि आंदोलन कमजोर पड़ गया है। आंदोलन कमजोर पड़ने की अफवाहों के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि आंदोलन अभी 8 महीने और चलेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान को आंदोलन तो करना ही पड़ेगा, अगर आंदोलन नहीं होगा तो किसानों की जमीन जाएगी। किसान 10 मई तक अपनी गेंहू की फसल काट लेंगे, उसके बाद आंदोलन तेज़ी पकड़ेगा। किसानों व किसान नेताओं का कहना है कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर,न्यूनतम ,मर्थन मूल्य पर कानून नहीं बना देती। आपको बता दें कि इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट की बनाई समिति ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में जमा करा दी है, जिस पर आने वाली 5 अप्रैल को सुनवाई होनी है।