आज गुरुवार है, तारीख 17 नवंबर; कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि।
1- जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंक के खात्मे के लिए चलाया गया आपरेशन जारी है, कल बुधवार शाम को भी सेना ने अपने इस मिशन में 2 अलग अलग जगहों पर किए एनकाउंरों में 5 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों द्वारा दोनों ही एनकाउंटर कुलगाम में किए गए। जिनमें एक एनकाउंटर कुलगाम के पोम्बाई गांव में और दूसरा गोपालपोरा में हुआ। सेना ने पोम्बाई में तीन और गोपालपुरा में दो आतंकियों को ढेर किया है। गोपालपुरा एनकाउंटर में मारा गया आतंकी अफाक सिकंदर लोन प्रतिबंधित संगठन TRF का कमांडर था जबकि उसके एक दूसरे साथी की पहचान इरफान मुश्ताक लोन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एक गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया।
2- भारत-रूस ‘टू प्लस टू’ रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय संवाद का पहला संस्करण 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक शिखर बैठक के साथ आयोजित होने की संभावना है। बुधवार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष शिखर सम्मेलन के समय ‘टू प्लस टू’ वार्ता आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं, कहा जा रहा है कि 6 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय शिखर वार्ता के लिए भारत आने की संभावना है, शिखर सम्मेलन से दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्रों में संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है।
3- चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर शिकंजा कसने के लिए सीबीआई ने देश के कई राज्यों के अलग अलग शहरों में छापेमारी की, मंगलवार को की गई इस कार्रवाई के बाद सीबीआई ने बच्चों के यौन शोषण को लेकर 23 अलग-अलग मामलों में 83 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, ये सभी आरोपी वेबपेज पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट और सर्कुलेट करते हैं। रेड के दौरान सीबीआई ने कई गैजेट्स, पेनड्राइव और लैपटॉप जब्त किए हैं इन्हीं में से एक स्मार्टफोन में ओनली चाइल्ड सेक्स वीडियोज नाम के एक वॉट्सऐप ग्रुप भी मिला है। सीबीआई ने शुरुआती जांच में 50 से ज्यादा ग्रुप और 5 हजार से अधिक लोगों के बारे में पता लगाया है जो कि इंटरनेट व सोशल साइट्स पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री शेयर करते हैं, इनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, अभी तक की जांच में ये भी पता चला है कि कुछ लोग पैसों के लिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी के व्यापार में शामिल हैं जो विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स और साइट्स पर बच्चों के यौन शोषण से जुड़े वीडियो, पिक्चर, पोस्ट व लिंक शेयर कर नियमित रूप से पैसा कमाते थे। मौजूदा समय में देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का बहुत ही डिमांडिंग मार्केट हो गया है और ये तेजी से फैल रहा है, सर्च इंजन पर हर रोज 1 लाख 16 हजार से ज्यादा सवाल चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े हुए होते हैं। दुर्भाग्य से है कि इस अपराध को मौजूदा कानून के साथ रोकना संभव नहीं है, इसे रोकने के लिए देश में अमेरिका और कुछ दूसरे देशों में लागू चिल्ड्रेंस ऑनलाइन प्राइवेसी प्रोटेक्शन एक्ट जैसे कानून की जरूरत है।
4- सुप्रीम कोर्ट में कल बुधवार को प्रदूषण के मुद्दे पर फिर से सुनवाई हुई इस दौरान कोर्ट ने केन्द्र व राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए तल्ख टिप्पणी की, साथ ही टीवी पर चल रही बहसों को कोर्ट ने प्रदूषण से ज्यादा खतरनाक बताया। कोर्ट ने ऐसे आलोचकों पर भी सख्त टिप्पणी की जो 5 स्टार होटलों में बैठकर किसानों द्वारा पराली जलाने को प्रदूषण की मुख्य वजह बताते हैं। सुनवाई के दौरान केन्द्र ने कहा कि 21 तारीख से मौसम बदल जाएगा तो प्रदूषण में भी कमी आ जाएगी, इस पर कोर्ट ने भड़कते हुए कहा कि हम हाथ पर हाथ धरकर बैठकर मौसम बदलने का इंतजार नहीं कर सकते। सरकार प्लान बताए कि प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से भी सवाल किया कि यूपी, पंजाब और हरियाणा के सिर्फ कुछ ही गांवों में पराली जलती है. हम उस पर बात नहीं करेंगे. दिल्ली सरकार बताए कि उसने क्या किया है? अब इस मामले में अब अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी। बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए तमाम पाबंदियों को 21 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने के लिए 1 हजार सीएनजी बसों को हायर करने की व्यवस्था आज से शुरु की जाएगी। वहीं मेट्रो और डीटीसी बसों में भी लोगों को बैठकर सफर करने के साथ खड़े होकर भी सफर करने की इजाजत दी जाए इसके लिए डीडीएमए को कहा गया है।
5- केन्द्र सरकार द्वारा नए अध्यादेश लाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई (CBI) निदेशक का कार्यकाल 5 साल कर दिया गया है, कार्यकाल बढ़ाने की अधिसूचना जारी करने के बाद अब केन्द्र ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय मिश्रा के कार्यकाल को और बढ़ाने से इनकार कर दिया था क्योंकि उन्हें पहले ही केन्द्र सरकार द्वारा एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था, बता दें कि संजय मिश्रा की बतौर ईडी नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसका निपटारा करते हुए कोर्ट ने उनका कार्यकाल और न बढ़ाने की बात कही थी लेकिन अब केन्द्र ने कल 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल 18 नवंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अब अगर इस एक्सटेंशन पर सुप्रीम कोर्ट का कोई नया आदेश नहीं आता है, तो संजय मिश्रा अपने पद पर 18 नवंबर 2022 तक बने
रहेंगे।
6- हाल ही में जम्मू कश्मीर के हैदरपोरा में सुरक्षाबलों द्वारा किए गए एनकाउंटर पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाए हैं,और एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग की है। इस एनकाउंटर में आतंकियों समेत दो कारोबारी भी मारे गए हैं जिन्हें सेना ने आतंकियों का पनाहगार बताया है., लेकिन इस एनकाउंटर को फर्जी कहे जाने के बाद वहां तनाव की स्थिति बन गईहै, जिसके बाद प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया है हालांकि नजरबंदी के कारणों को लेकर प्रशासन ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन प्रशासन के अगले उन्हें नजरबंद रखा गया है।









