आज रविवार है, तारीख 14 नवंबर; कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष और एकादशी तिथि
1- महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में पुलिस को कल बड़ी कामियाबी मिली है, महाराष्ट्र पुलिस की C-60 यूनिट ने ग्यारापट्टी के जंगलों में 26 नक्सलियों के मार गिराने का दावा किया है, और इनसे भारी संख्या में हथियार, गोला-बारूद व नक्सली साहित्य जब्त किए गए हैं। गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि नक्सलियों के साथ गोलीबारी में 4 जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। SP ने बताया कि ये मुठभेड़ गढ़चिरौली के इतिहास में दूसरी सबसे लंबी मुठभेड़ थी। जो सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे खत्म हुई। मुठभेड़ के बाद जंगल से 26 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों के पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि, मारे गए नक्सलियों में इनका टॉप कमांडर भी शामिल है। इससे पहले 23 अप्रैल, 2018 को गढ़चिरौली पुलिस ने दो अलग-अलग झड़पों में 40 माओवादियों को मार गिराया था।
2- दिवाली बीतने के सप्ताहभर के भीतर ही दिल्ली की हवाएं एक बार फिर भारी हो चली हैं, इतनी कि प्रदूषण के बिगड़ते स्तर की वजह से दिल्ली में कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। दिल्ली की हवाएं इस वक्त इतनी खराब हैं कि दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दिल्ली सबसे ऊपर है। वैसे टॉप 10 पॉल्यूटिड सिटिज में भारत के मुंबई और कोलकाता भी शामिल हैं लेकिन दिल्ली तो अव्वल है। कल दिल्ली का AQI 476 था जो कि गंभीर श्रेणी में आता है, गिरते AQI लेवल को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने हफ्तेभर के लिए दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है, वहीं सभी सरकारी कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है। साथ ही सभी कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है, बढ़ते प्रदूषण पर हुई आपात बैठक में लिए गए इन फैसलों की घोषणा करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार कंप्लीट लॉकडाउन और प्राइवेट व्हीकल्स को बंद करने पर भी विचार कर रही है। वैसे हवाएं सिर्फ दिल्ली की खराब नहीं हुईं, यूपी के बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा, मेरठ और गाजियाबाद में भी AQI लेवल गिरता जा रहा है।
3- दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंची हवा की स्थिति को देखते हुए कल शनिवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग CAQM की हम समीक्षा बैठक भी हुई। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान कमेटी प्लान के तहत हुई इस बैठक में दिल्ली एनसीआर में प्रदूषित होती हवाओं को बचाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। जिनमें पार्किंग फीस में 3 से 4 गुना का इजाफा, अगले आदेश तक इंट के भट्टों पर पाबंदी की बात कही गई है। साथ ही हॉट मिक्स प्लांट, stone crushers और डीज़ल जेन सेट भी पूरे दिल्ली NCR में बंद रहेंगे वहीं खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर भी जुर्माना लगेगा। आयोग का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर अगले 4-5 दिन काफी अहम हैं यदि प्रदूषण का स्तर गंभीर की श्रेणी को पार करता है तो राज्यों को आपातकालीन उपायों के लिए बिल्कुल तैयार रहना होगा।
4- कल, शनिवार को मणिपुर में सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ, जिसमें असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए। इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी औऱ उनके बेटे की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चुराचांदपुर जिले के सिंघट में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर ये IED अटैक किया और इसके बाद वाहनों पर फायरिंग की। इस अटैक की जिम्मेदारी MNPF यानि मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट ने ली है। हमले में शामिल आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया, म्यांमार बॉर्डर पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर इस आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उन सैनिकों और परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं, जो आज शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने ट्वीट किया, मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है। शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारों को शोक संवेदनाएं। देश आपके बलिदान को याद रखेगा।
5- केन्द्र सरकार ने क्रिप्टो एक्सचेंज पर शिकंजा कसने की कवायद तेज कर दी है, कल इसी कड़ी विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में फाइनेंस मंत्रालय, RBI और गृह मंत्रालय के साथ एक अहम बैठक हुई। जिसमें क्रिप्टो करेंसी के गलत इस्तेमाल पर सरकार ने चिंता जताते हुए इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की है। देश में अवैध तरीके से चल रहे क्रिप्टो एक्सचेंज, आतंकियों के लिए टेरर फंडिंग और काला धन जमा करने वालों के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का जरिया बने हुए हैं। शनिवार को हुई बैठक में पीएम ने इन क्रिप्टो एक्सचेंज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा, साथ ही उन्होंने ये सवाल भी किया कि क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलराइज करने के लिए कौन से कदम उठाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में तय किया गया कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार विशेषज्ञों और स्टेक होल्डर्स के साथ लगातार चर्चा करती रहेगी। साथ ही इस बात पर भी सहमति जताई गई कि अस्थायी क्रिप्टो मार्केट को मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का हथियार नहीं बनने दिया जाएगा।
6- महाराष्ट्र तक पहुंची त्रिपुरा हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही, अमरावती में प्रदर्शनकारियों का उत्पात अब भी जारी है प्रदर्शनकारियों के उत्पात को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से शहर में धारा 144 लगा दी गई है और इंटरनेट सुविधाएं भी बंद की गई हैं। बीते दो तीन रोज से महाराष्ट्र में जारी इन हिंसा की खबरों के बीच कल देर शाम किसी ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी दी, मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस को किसी अज्ञात शख्स ने शनिवार को फोन किया और पूरे शहर को बम से उड़ाने की बात कही, धमकी भरी कॉल मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई औऱ देर रात तक पुलिस ने कॉलर की पहचान कर ली। जीआरपी मुंबई के मुताबिक फोन करने वाला अपनी मां के साथ दुबई में रहता है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पिछले हफ्ते भी इस शख्स ने गुजरात के गांधीधाम में एक पुलिस अफसर को फोन पर ऐसी ही जानकारी दी थी। पुलिस ने उस शख्स के परिजनों से बात कर इसकी पुष्टि की है। हालांकि 26/11 की बरसी से पहले मिली धमकी को पुलिस गंभीरता से ले रही है और हर एंगल से इसकी जांच में जुटी है।









