दिल्ली में एक बार फिर से कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को राजधानी के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को एक नई एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में अस्पतालों को किसी भी संभावित स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वैक्सीन और जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। इसके अलावा, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन मशीनें, बाय-पैप और PSA प्लांट जैसे सभी जरूरी उपकरण अच्छी हालत में होने चाहिए और समय पर काम करने चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि अगर कोई कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आता है, तो उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए तुरंत लोक नायक अस्पताल भेजा जाए, ताकि नए वैरिएंट्स की पहचान की जा सके।
अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को हर दिन की स्थिति का अपडेट दिल्ली हेल्थ पोर्टल पर देने को भी कहा गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 22 मई तक राजधानी में करीब 23 एक्टिव केस पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह भी जांच की जा रही है कि क्या ये मरीज दिल्ली के हैं या दूसरे राज्यों से आए हैं।
मंत्री ने कहा, “सरकार ने सभी डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों के साथ तालमेल बना लिया है। दिल्ली पूरी तरह तैयार है और जनता को डरने की कोई जरूरत नहीं है।”
देशभर में भी हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 19 मई तक पूरे भारत में 257 एक्टिव केस सामने आए, जिनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में सबसे ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं।