New Delhi
देश में विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को 20 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिनमें इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की छह-छह उड़ानें शामिल थीं। इससे पहले शनिवार को 30 से ज्यादा विमानों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जिससे सैकड़ों यात्री घंटों परेशान रहे।
लगातार बढ़ रही धमकियां, बड़ा आर्थिक नुकसान
पिछले एक हफ्ते में 90 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जो सभी फर्जी साबित हुई हैं। इन अफवाहों की वजह से अब तक विमानन उद्योग को करीब 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। हर बार फ्लाइट्स को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारने, सुरक्षा जांच करने, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं।
सरकार ने मांगी रिपोर्ट, कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक
गृह मंत्रालय ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से इस संबंध में डिटेल रिपोर्ट मांगी है। साथ ही CISF, NIA और IB से भी रिपोर्ट तलब की गई है। सरकार ने विमान में बम की झूठी खबर फैलाने वाले 10 सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया है। इन धमकियों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक 6 FIR दर्ज की हैं।
DGCA चीफ का तबादला
इन घटनाओं के बीच, केंद्र सरकार ने DGCA चीफ विक्रम देव दत्त को उनके पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया है। इस बदलाव को धमकियों के मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, विमानन कंपनियों के अधिकारियों ने शनिवार को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के अधिकारियों से मुलाकात की, जहां BCAS के डायरेक्टर जनरल जुल्फिकार हसन ने भारतीय आकाश को पूरी तरह सुरक्षित होने का आश्वासन दिया।
एयर इंडिया और विस्तारा की फ्लाइट्स को मिली धमकियां
शुक्रवार रात को एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा की एक-एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया, जबकि 189 यात्रियों को लेकर दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जांच में दोनों ही विमानों में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं पाई गई।
मुंबई पुलिस की कार्रवाई
इस बीच, मुंबई पुलिस ने इंडिगो की फ्लाइट में बम रखने की झूठी अफवाह फैलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।
धमकी देने वालों की पहचान: एविएशन मिनिस्ट्री
एविएशन मिनिस्ट्री ने संसदीय समिति को बताया कि धमकी भरे संदेश भेजने वालों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। इसके अलावा, साइबर यूनिट्स को धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है, जिनमें से कई अकाउंट विदेश से ऑपरेट हो रहे हैं।
देश में लगातार मिल रही इन धमकियों से विमानन उद्योग को भारी नुकसान हो रहा है, और सरकार जल्द ही इस पर कड़े कदम उठाने की तैयारी में है।