Chennai: भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा चेन्नई के मरीना बीच पर रविवार को आयोजित ‘एयर शो’ ने जहां हजारों दर्शकों को रोमांचित किया, वहीं कार्यक्रम के बाद फैली अव्यवस्था और भीड़भाड़ ने इसे देखने आए लोगों के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर दीं। अत्यधिक गर्मी और भीड़ की वजह से पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत बीच पर ही हो गई, जबकि बाकी चार की पास के इलाकों में जान चली गई। सभी पीड़ित एयर शो देखने आए दर्शकों में शामिल थे।
विपक्ष ने साधा निशाना
AIADMK प्रमुख और विपक्ष के नेता, के पलानीस्वामी ने इस घटना के लिए डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के बड़े आयोजन के लिए उचित इंतजाम न करने की वजह से यह हादसा हुआ। पलानीस्वामी ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
चिलचिलाती धूप में घंटों इंतजार
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों लोग सुबह से ही मरीना बीच पर पहुंचने लगे थे। कार्यक्रम 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित था, लेकिन दर्शकों ने सही जगह पाने के लिए कई घंटे पहले ही पहुंचकर चिलचिलाती धूप में खड़े रहकर इंतजार किया। इस दौरान कई लोग छाते लेकर आए थे ताकि खुद को तेज धूप से बचा सकें।
भीड़ और गर्मी बनी जानलेवा
भीड़ और उमस के कारण शो के दौरान कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें इमरजेंसी सेवाओं द्वारा मौके पर ही चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। इसके बावजूद, लगभग 30 लोगों को डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस कार्यक्रम में करीब 15 लाख से अधिक लोग उपस्थित थे, जबकि भारतीय वायुसेना के 72 से अधिक विमानों ने अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया।
एयर शो के बाद हालात हुए बेकाबू
एयर शो खत्म होने के बाद मरीना बीच और उसके आसपास की सड़कों पर भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। बस, मेट्रो और स्थानीय ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भर गईं। अन्ना स्क्वायर बस स्टॉप पर भी भारी भीड़ जमा हो गई थी, जहां लोग एक-दूसरे से टकराते हुए खड़े थे। जब हजारों लोग एक साथ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने लगे, तो भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में रखा और एम्बुलेंस को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराया।
पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजन
गौरतलब है कि चेन्नई में लगभग 21 साल बाद इस तरह का एयर शो आयोजित किया गया था, जिसने स्थानीय लोगों में भारी उत्साह पैदा किया। कोवलम से एन्नोर तक समुद्र तट और ऊंची इमारतों की छतें लोगों से खचाखच भरी हुई थीं, जहां से उन्होंने राफेल समेत भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के अद्भुत करतबों का लुत्फ उठाया। हालांकि, प्रशासनिक व्यवस्थाओं की कमी ने इस खुशी के माहौल को एक दुखद अंत में बदल दिया।